
G 20 सम्मेलन की उत्तराखंड की पहली बैठक आज से शुरू होने जा रही है। 28 से 30 मार्च तक तीन दिन के लिए मेहमान पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। सम्मेलन में 29 देशों के 56 प्रतिनिधि पहुंचेंगे। रामनगर के ताज रिजॉर्ट में बैठक आयोजित होनी है।
सम्मलेन के लिए हो चुकी है तैयारी पूरी
सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। बता दें पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर तक हाइवे को भव्य तरीके से सजाया गया है। प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर कमेटी की बैठक होनी है। अतिथि पंतनगर एयरपोर्ट से सीधे रुद्रपुर के रेडिसन ब्लू होटल पहुंचेंगे। यहां से कुमाऊंनी के साथ अन्य व्यंजनों का लुत्फ लेने के बाद रामनगर के लिए रवाना होंगे।
सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम
एयरपोर्ट, शहर, रामनगर तक के रूट पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। रामनगर के ढिकुली में मंगलवार से शुरू होने वाले सम्मेलन के लिए शहर तैयार हो चुका है। रुद्रपुर में सबसे पहले स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण हटाने के बाद सफाई की गई।