Champawathighlight

पहले होटल में खाना खाया, फिर टहलने के बाद बुजुर्ग ने लगा दी नदी में छलांग, जांच में जुटी पुलिस

चंपावत में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने घाट पनार सड़क में पुराने मोटर पुल से लगभग 40 फीट नीचे सरयू नदी में छलांग लगा दी. जिससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बुजुर्ग ने लगाई सरयू नदी में छलांग

मामले को लेकर घाट पुल के पास होटल का संचालन करने वाले युवा श्याम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुजुर्ग ने सुबह उनके होटल में खाना खाया. जिसके बाद वह वहीं घूम रहे थे. थोड़ी देर बाद बुजुर्ग घाट के पुराने पुल की ओर गए और नदी में छलांग लगा दी. बुजुर्ग को नदी में छलांग लगाने की जानकारी होने पर श्याम सिंह बुजुर्ग की जान बचाने के लिए नदी में पहुंचे. किसी तरह अपनी जान जोखिम में डालकर उन्होंने बुजुर्ग को नदी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी.

जांच में जुटी पुलिस

होटल संचालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है. बाराकोट चौकी के एएसआई ने बताया कि मृतक की पहचान बहादुर सिंह (74) पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी पिथौरागढ़ के रूप में हुई है. मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताये जा रहे हैं. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की तलाश में जुट गई है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button