highlight

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में सामने आया नकल का पहला मामला, अल्मोड़ा में पकड़ी गई इंटर की छात्रा

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित बोर्ड परीक्षा में नकल का पहला मामला अल्मोड़ा जनपद से सामने आया है। राजकीय इंटर कॉलेज मजखाली में एक छात्रा नकल करती पकड़ी गई। सचल दल ने छात्रा को रंगे हाथ पकड़ा। जिसके बाद उसकी उत्तर पुस्तिका और नकल सील कर रामनगर भेज दी गई है।

फिजिक्स की परीक्षा में कर रही थी छात्रा नकल

इन दिनों जिले भर में बोर्ड परीक्षाएं संचालित हो रहीं हैं। सोमवार को इंटर मीडिएट की फिजिक्स की परीक्षा थी। पारदर्शी और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में सघन चेकिंग भी की गई। इस दौरान डायट प्राचार्य जीजी गोश्वामी के नेतृत्व में सचल दल राजकीय इंटर कॉलेज मजखाली पहुंची। टीम ने वहां पहुंचकर परीक्षार्थियों की तलाशी ली।

उत्तर पुस्तिका और नकल सील कर भेजी रामनगर

परीक्षा देते हुए परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका भी परखी। इस दौरान कुमारी श्वेता पर शक होने पर टीम ने उसकी उत्तर पुस्तिका की बारीकी से जांच की। चेकिंग में उत्तर पुस्तिका के बीच में नकल पाई गई। बता दें छात्रा को पन्नें में नकल करते हुए पकड़ा गया। इसके बाद छात्रा की उत्तर पुस्तिका और नकल कक्ष निरीक्षक एवं केंद्र व्यवस्थापक ने सील कर दी।

उत्तर पुस्तिका सील कर रामनगर भेज दिया गया। केंद्र में नकल होते पाए जाने से हड़कंप मच गया। अब छात्रा अन्य परीक्षाएं तो दे सकेगी। लेकिन इस मामले में उसके अभिभावकों को रामनगर बोर्ड जाना पड़ेगा। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर पुस्तिका और नकल सील कर रामनगर भेज दी है। छात्रा के खिलाफ आगे की कार्रवाई से की जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button