UttarakhandhighlightNainital

आदि कैलाश यात्रा का पहला दल रवाना, अलग-अलग राज्य के 19 श्रद्धालु शामिल

कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) की ओर से संचालित आदि कैलाश यात्रा आज से शुरू हो गई है। हल्द्वानी के काठगोदाम से शुरू होने वाली आठ दिवसीय यात्रा का पहला पड़ाव पिथौरागढ़ है। हालांकि उच्च हिमालय क्षेत्र में लगातार बारिश और हिमपात के चलते यात्रियों के लिए यह यात्रा साहस और खूबसूरती से भरी होगी।

दल में 19 श्रद्धालु शामिल

आदि कैलाश यात्रा का पहला दल जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 19 यात्री शामिल हैं। काठगोदाम स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में आदि कैलाश यात्रियों का केएमवीएन के एमडी विनीत तोमर ने अपने विभागीय कर्मचारियों के साथ भव्य स्वागत किया।

जिसके बाद सभी यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें पहले दल में 10 पुरुष और नौ महिलाएं शामिल हैं। इसमें गुजरात से 15, केरल से दो, उतर प्रदेश और दिल्ली से एक एक श्रद्धालु शामिल है।

दिक्कत होने पर यात्रा गाइड को सूचित करने की अपील

केएमवीएन के एमडी विनीत तोमर ने यात्रियों से निवेदन भी किया की यात्रा के दौरान उच्च हिमालय क्षेत्र में किसी भी तरह की दिक्कत हो तो तत्काल इसकी जानकारी यात्रा गाइड को दें। बता दें इस बार निगम द्वारा लगभग 34 ग्रुप यात्रा पर भेजे जाएंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button