अल्मोड़ा पुलिस ने द्वाराहाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में गोलीकांड मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 15 अगस्त को द्वाराहाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव प्रत्याशी ममता भट्ट के पती कैलाश भट्ट ने पुलिस में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि 14 अगस्त को कुछ लोगों ने उनके होटल में घुसकर उन पर रिवॉल्वर से गोली चलाई और उनकी हत्या की कोशिश की। द्वाराहाट में चुनावी रंजिश को लेकर हुए एक जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 36 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
द्वाराहाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुए गोलीकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कैलाश भट्ट की तहरीर के बाद एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर पुलिस टीम बनाई और करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद सामने आया कि महेन्द्र सिंह घनेला उर्फ सोनू घनेला, फुटेज में फायरिंग करता हुआ दिखा। जिसके बाद 16 अगस्त को पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को अलमोड़ा करबला से गिरफ्तार किया।
द्वाराहाट गोलीकांड मामले में तीन गिरफ्तार
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सोनू ने कबूल किया कि घटना में इस्तेमाल रिवॉल्वर को उन लोगों ने हल्द्वानी लौटते वक्त चैकिंग के चलते भीमताल झील में फेंक दिया था। जिसके बाद ये तीनों पुलिस से बचकर अल्मोड़ा की तरफ आ गए। फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।