
BSF-CISF में अग्निवीरों को 10% आरक्षण मिलने के फैसले पर मंजूरी मिल गई है। बता दें कि ये फैसले दो हफ्ते पहले ही ले लिया गया था, लेकिन अब इसकी आधिकारिक घोषणा हुई है। कहा जा रहा है कि बीएसएफ और सीआईएसएफ में आरक्षण मिलना शुरु हो जाएगा, जमीन पर स्थिति काफी बदलेगी, उनके लिए अवसर के कई नए दरवाजे खुल जाएंगे। इसके अलावा कई और फायदे इन अग्निवीरों को दिए जा रहे हैं।
क्या सुविधा मिलेगी?
बताया जा रहा है कि अग्निवीर अपनी चार साल की सेवा के बाद भी बीएसएफ ज्वाइन कर पाएंगे। उन्हें एज रिलेक्सेशन दी जाएगी। इसी के साथ अग्निवीर का वेतन 30,000 रुपये से 40,000 रुपये प्रति महीने है। इसके साथ ही वो जोखिम और कठिनाई भत्ते के हकदार हैं। इस योजना में एक सेवा निधि अंशदायी पैकेज भी है, जिसके तहत अग्निवीर अपनी मासिक पर परिलब्धियों का 30% योगदान करते हैं, और सरकार भी उतनी ही राशि का योगदान करती है।
क्या है अग्निपथ योजना?
बता दें कि अग्निपथ योजना पिछले चार साल के कांट्रैक्ट पर सेना, नौसेना और भारतीय वायु सेना में भर्ती करने के लिए शुरु की गई थी। 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद चार साल के अंत में 25% तक अग्निवीरों को नियमित आधार पर सेवाओं में शामिल किया जाएगा।