Pauri GarhwalBig News

पौड़ी में विकराल हो रही जंगलों की आग, चपेट में आया वेडिंग प्वाइंट, लाखों का सामान जलकर खाक

पौड़ी में जंगलों की आग विकराल होती जा रही है। सतपुली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एकेश्वर ब्लॉक के ग्राम बडोली के पास स्थित वेडिंग प्वाइंट पातल गांव के जंगल में लगी आग की चपेट में आ गया। जिससे वेडिंग प्वाइंट के तीसरे फ्लोर में रखा सामान जलकर खाक हो गया।

जंगल में लगी आग की चपेट में आया वेडिंग प्वाइंट

मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के सतपुली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एकेश्वर ब्लॉक के ग्राम बड़ोली स्थित हरि कृष्ण वेडिंग प्वाइंट के पास के पातल गांव के जंगल में लगी आग की चिंगारी से भयानक आग लग गई। पहले से पातल गांव के जंगल की आग बुझा रही दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची।

लाखों का सामान जलकर खाक

दमकलकर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक वेडिंग प्वाइंट के तीसरे फ्लोर पर रखा सामान जलकर खाक हो गया था। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने से तीन सेट और भवन को भी नुकसान हुआ है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button