highlightNational

बड़ी खबर: मुख्यमंत्री के ऑफिस में लगी आग, जांच में जुटी पुलिस

cm pushkar singh dhami
file

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यालय में आग लग गई। कोलकाता में सचिवालय की 14वीं मंजिल पर स्थित मुख्यमंत्री दफ्तर में दोपहर 12 बजे के आसपास आग लग गई। नीचे काम कर रहे मजदूरों ने बिल्डिंग से धुआं निकलते देखा। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।

आनन-फानन में दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। शुरुआती दौर में आग लगने की जानकारी मिलने से टीम ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दुर्गा पूजा की छुट्टी के कारण सचिवालय बंद रहने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने की घटना के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। फिलहाल दफ्तर में किसी तरह के नुकसान की भी खबर नहीं लगी है।

Back to top button