highlight

रानीखेत-खैरना हाईवे आग लगने से गिरे पत्थर, कई वाहनों के टूटे शीशे, रातभर सुलगता रहा जंगल

रानीखेत-खैरना हाईवे पर पातली के जंगल में आग लग गई। आग लगने के कारण झाड़ियों में अटके पत्थर हाईवे पर कई गाड़ियों के ऊपर गिर गए। जिस कारण कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। कई वाहन इनकी चपेट में आने से बच गए। यात्रियों और चालक की जान बाल-बाल बची।

रानीखेत-खैरना हाईवे आग लगने से गिरे पत्थर

रानीखेत-खैरना हाईवे पर पातली के जंगल में आग आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे जंगल में फैल गई और आगह ने भीषण रूप ले लिया। आग से झाड़ियों में अटके पत्थर हाईवे पर गिरने लगे और कई वाहनों के शीशे टूट गए। जिस से वाहन स्वामियों को काफी नुकसान हुआ है। यात्रियों और वाहन चालकों ने खतरे के बीच सफर किया।

रातभर सुलगता रहा जंगल

रानीखेत-खैरना हाईवे पर लगी आग ने जंगल के लगभग तीन हेक्टेयर दायरे को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। लेकिन वन विभाग मौके पर नहीं पहुंच सका। पूरी रात जंगल धधकता रहा। इस आग के कारण लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गई। जंगल में आग लगने से झाड़ियों में अटके पत्थरों की हाईवे पर बरसात सी होने लगी जिसकी चपेट में पांच वाहन चपेट में आ गए।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button