Dehradunhighlight

पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग, हुआ इतने रुपये लीटर

Petrol, diesel prices will change every day from May 1

देहरादून : उत्तराखंड समेत देश भर के लोग पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से परेशान हैं। लोगों की जेब ढीली हो गई है क्योंकि पेट्रोल पर ज्यादा पैसा खर्च हो रहा है। लगभग हर घर में आज के समय में दो वाहन जरुर हैं। ऐसे में वाहनों में पेट्रोल का खर्चा प्रत्येक परिवार को भारी पड़ रहा है। चुनाव आने वाले हैं और बढ़ती तेल की कीमतों का खामियाजा सरकार को चुनाव में भुगतना पड़ सकता है, ऐसा विपक्ष और आम जनता का कहना है।

आपको बता दें कि पेट्रोल के बाद अब डीजल के दाम भी 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गए हैं। बुधवार को बदरीनाथ में लोगों को डीजल 101.85 रुपये जबकि मुनस्यारी में 100.04 रुपये लीटर खरीदा। बुधवार को डीजल ने भी सौ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। बुधवार को बदरीनाथ में लोगों को डीजल 101.85 रुपये यानी लगभग 102 रुपये प्रति लीटर मिला। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में डीजल के दाम 101 रुपये से भी अधिक थे। इसके अलावा डीजल के दाम बुधवार को देहरादून के त्यूनी में 99.01 रुपये और पिथौरागढ़ में 99.71 रुपये लीटर पर पहुंच गए।

दून में डीजल 97.52 हल्द्वानी में 96.90 रुपये तक पहुंचा डीजल 

राज्य के मैदानी इलाकों में भी डीजल 100 रुपये और पेट्रोल 104 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। बुधवार को दून के पेट्रोल पंपों पर डीजल 97.52 रुपये जबकि हल्द्वानी में 96.90 रुपये प्रति लीटर बिका। जबकि, उत्तरकाशी में डीजल 98.91 रुपये प्रति लीटर, नई टिहरी में 98.07 रुपये प्रति लीटर और हरिद्वार में 96.47 रुपये प्रति लीटर बिका।

Back to top button