highlightAlmora

मंदिर में जल रहे दीये से घर में भड़की आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

अल्मोड़ा नगर के पास मल्ला चीनाखान में मंदिर में जल रहे दीये से मकान में आग लग गई। आग लगने से मकान पूरी तरह से जल गया। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

मंदिर में जल रहे दीये से घर में भड़की आग

घटना बुधवार की है। मिली जानकारी के अनुसार अधिवक्ता भगवती प्रसाद पांडे के मकान के दूसरी मंजिल में अचानक आग धधक गई। जब निचले तल में आग का धुंआ आया तो घटना का पता चला। सभी गहरी नींद से उठकर अपनी जान बचाने के लिए बाहर की तरफ दौड़े। मकान से उठती आग की लपटें देख अफरातफरी का माहौल हो गया।

घर में रखा सामान जलकर खाक

लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के मुताबिक मंदिर में जलते दीये की आग यहां लगे कैलेंडर में भड़क गई जो मकान में फैल गई। इस घटना में घर में रखा सामान जल गया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button