Big NewsHaridwarUttarakhand

रूड़की में लगी पटाखा फैक्ट्री में आग, सामने आ रहा यह कारण, मालिक का भतीजा करा रहा था पटाखे चेक

रुड़की में पटाखा फैक्टरी में लगी आग के कारणों पर पुलिस की ओर से जाँच चल रही है की किन कारणों से गोदाम से अचानक आग लग गई
माना जा रहा है कि आग लगने के पीछे का कारण ग्राहक को पटाखे जलाकर दिखाना है।

पुलिस कर रही जाँच कैसे लगी गोदाम में आग

सोमवार को रूड़की में जिस संकरी गली में आग लगी है उसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम भी भी मौके पर पहुंचकर हर बिंदु पर जाँच कर रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आग पटाखा बनाते हुए अचानक निकली चिंगारी से लगी है। तो कोई अचानक शार्ट सर्किट में आग लगने का कारण बता रहा है। लेकिन आग लगने के पीछे के कारण को सबसे अधिक पटाखा जलाकर दिखाना माना जा रहा है।

आशंका जताई जा रही है कि दुकान पर पहुंचे ग्राहक ने पटाखा जलाकर दिखाने की बात कारोबारी के भतीजे से कही थी। इसके बाद कारोबारी के भतीजे ने पटाखा जलाकर दिखाया तो निकली चिंगारी से आग लग गई। उधर, पुलिस पटाखा कारोबारी की हालत स्थिर होने का इंतजार कर रही है ताकि गहनता से पूछताछ की जा सके। मौके पर पहुंचे एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि पटाखा जलाकर दिखाने के दौरान हादसा हुआ है। इस पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

patakha factory mein aag

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना

जिस गली में हादसा हुआ है उसमें इससे पहले भी दो बार अलग-अलग स्थानों पर आग लग चुकी है। उस दौरान कई लोग आग में झुलस गए थे और आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि गली संकरी होने के बाद भी वहां पर गोदाम बने हुए हैं लेकिन आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं है।

बता दे फैक्टरी में भीषण धमाका होने से दो नाबालिग समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं, पटाखा कारोबारी का भतीजा भी मामूली रूप से झुलसा है। साथ ही हादसे के बाद पटाखा कारोबारी की भी हालत बिगड़ थी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button