हरिद्वार के रुड़की में एक कपड़ों और जूतों की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
रेडीमेड कपडे़ और जूतों की दुकान में लगी आग
घटना शनिवार देर रात की है। जानकारी के मुताबिक रुड़की नगर निगम पुल से मलकपुर चुंगी की तरफ जाने वाले रोड पर एक रेडीमेड गारमेंट्स व जूतों की दुकान है। दुकान स्वामी शनिवार की शाम अपनी दुकान को रोज की तरह बंद कर अपने घर चला गया था। इसके बाद दुकान में अचानक आग लग गई।
मौके पर मची अफरातफरी
आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और दुकान का शटर तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग की टीम की एक गाड़ी का पानी खत्म हो गया और मौके पर दूसरी गाड़ी को बुलाया गया। हालांकि देर रात कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकान में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। जिससे लाखों का नुकसान हो गया।