highlightUdham Singh Nagar

आटा मिल में आग लगने से मचा हड़कंप, गोदाम में रखा बारदाना और मशीन जलकर खाक

पुलभट्टा क्षेत्र एनएच 74 एक स्थित एक आटा मिल में आज सुबह अचानक लग गई। आग लगने की जानकारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आग से लाखों के समान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आटा मिल में आग लगने से मचा हड़कंप

उधम सिंह नगर जिले के किच्छा के पुलभट्टा में बुधवार सुबह एक आटा मिल में आग लग गई। आग लगने से मिल के गोदाम में रखा बारदाना और मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। आग लगने से बारदाना सहित लाखों का माल जलकर खाक हो गया है। आग लगने के कारणों के बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट को आग की वजह माना जा रहा है।

गोदाम में रखा बारदाना और मशीन जलकर खाक

आग लगने की सूचना मिलने पर आधा दर्जन फायर दमकलें मौके पर पहुंच गईं। आग को बुझाने का की कोशिश सुरू की। फायर बिग्रेड ने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इससे आग आसपास स्थित अन्य गोदाम को अपनी चपेट में नहीं ले पाई और एक बड़ा हादसा टल गया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button