Big NewsChamoli

बच्चों से भरी बस में लगी आग, धुंआ निकलता देख मचा हड़कंप

चमोली में अचानक एक स्कूल बस में आग लग गई। बस में आग लगने से बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

चमोली में बच्चों से भरी बस में आग लगने से मचा हड़कंप

चमोली के हल्दापानी गोपेश्वर के पास एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई। बस में से धुंआ निकलता देख अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी बच्चों को पुलिस ने बस से सुरक्षित बाहर निकाला।

बच्चों को लेकर गोपेश्वर जा रही थी स्कूल बस

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कोठियालसैंण में स्थित क्राइस्ट एकेडमी की बस छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर गोपेश्वर जा रही थी। इसी बीच हल्दापानी के पास बस से अचानक धुआं निकलने लग गया। जिस से बच्चों में हड़कंप मच गया।

उसी समय वहां से पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी गुजर रहे थे। जब उन्होंने देखा कि बस से धुंआ निकल रहा है तो उन्होंने सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने स्कूल प्रबंधक और बर चालक को थाने में बुलाया है।

सभी स्कूलों की बसों की चेकिंग अभियान के दिए निर्देश

इस घटना के बाद एसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सभी स्कूलों की बसों की चेकिंग के निर्देश दिए हैं। इसके लिए चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। स्कूल बसों में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं की गहन जांच करने के एसपी ने निर्देश दिए हैं । इसके साथ ही उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने पर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button