Big News : उत्तरकाशी के मोरी में 3 घरों में लगी भीषण आग, मिनटों पर जलकर खाक हुई जीवनभर की जमापूंजी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तरकाशी के मोरी में 3 घरों में लगी भीषण आग, मिनटों पर जलकर खाक हुई जीवनभर की जमापूंजी

Yogita Bisht
2 Min Read
fire in mori

उत्तरकाशी के मोरी में तीन घरों में आग लगने से हड़कंप मच गया। देर रात हुए इस अग्निकांड में तीन घरों की जमापूंजी मिनटों में स्वाहा हो गई। हादसे के दौरान घरों में लोग सो रहे थे। आग की लपटें उठती देख लोग घरों से बाहर भागे। आग बुझाने की कोशिश करने से पहले ही घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

देर रात उत्तरकाशी के मोरी में तीन घरों में आग लगने से मचा हड़कंप

उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के नुराणू गांव में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात्रि करीब दो बजे तीन आवासीय भवनों में अचानक आग लग गई।

देर रात जब आग लगी तो लोग अपने घरों में सो रहे थे। आग लगने के कारण लोग उठ कर घरों से बाहर की ओर भागे। आग बुझाने की कोशिश तो की गई लेेकिन जब तक आग बुझाई जाती तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया।

आग में घरों का सारा सामान जलकर हुआ खाक

देर रात हुए इस अग्निकांड में तीनों घरों में रखा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने से लोगों में चीख-पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग भी आए।

लोगों ने आग को बुझाने की काफी कोशिश की गई। लेकिन इस आग पर बहुत देर बाद काबू तो पाया गया लेकिन घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस अग्निकांड से तीन परिवारों की जीवन भर की कमाई मिनटों में खाक हो गई।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।