Rishikesh Bus Stand पर आग लगने से मचा हड़कंप, दो बसे जलकर खाक

Rishikesh bus stand पर आग लगने से मचा हड़कंप, दो बसें जलकर खाक, देखिए वीडियो

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
BUS STAND PAR AAG

Rishikesh bus stand पर उस समय हड़कंप मच गया जब रोडवेज बस पर अचानक आग धधकने लगी। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया की बस स्टैंड पर खड़ी दूसरी बस भी उसकी चपेट में आ गई। दोनों बसे जलकर बुरी तरह खाक हो गई। गनीमत रही की हादसे में किसी व्यक्ति की जान माल को हानि नहीं पहुंची है।

Rishikesh bus stand पर लगी आग

बता दें Rishikesh bus stand पर रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे अचानक आग लग गई। आग इतनी विकराल थी की उसके सामने खड़ी दूसरी बस भी उसकी चपेट में आ गई। बस स्टैंड पर खड़े लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी।

कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दोनों बस पूरी तरह से जल चुकी थी। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।