National

सूरत में इमारत गिरने के बाद बिल्डर समेत 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें मामला

गुजरात के सूरत में छह मंजिला इमारत गिरने के मामले में पुलिस ने बिल्डर समेत तीन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि सूरत महानगरपालिका के अंतर्गत आने वाली पाली गांव में शनिवार को 6 मंजिला इमारत गिर गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन सात लोगों की मौत हो गई।

अचानक से बिल्डिंग हुई जमींदोज

सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके की छह मंजिला कैलाश राज रेजीडेंसी मलबे में बदल चुकी है। शनिवार दोपहर इस बिल्डिंग में रहने वाले लोग अपने घरों में थे तभी अचानक से बिल्डिंग जमींदोज हो गयी थी। मौके पर सूरत फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को मदद के लिए भी बुलाया गया था।

7 लोगों की मौत

कड़ी मशक्कत के बाद एक महिला को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाला गया लेकिन 7 लोगों की मौत हो गई। करीब 16 घंटे बाद मलबा हटाया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में बिल्डिंग के मालिक राज काकड़िया और उनकी मां रमिला काकड़िया और बिल्डिंग के केयरटेकर अश्विन वेकरिया के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 एवं 54 के तहत मामला दर्ज किया है।

बिल्डिंग की हालत नहीं थी रहने योग्य

जानकारी मिली है कि, तफ्तीश में ये मालूम चला कि आरोपियों को पता था कि बिल्डिंग की हालत रहने योग्य नहीं है। इसके बावजूद इन लोगों ने फ्लैट किराए पर दिए थे। इसी के साथ किरायदारों ने मरम्मत को लेकर शिकायत भी की थी। लेकिन अगले साल मरम्मत कराने का आश्वासन दिया गया था।

Back to top button