उत्तराखंड में तिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है। जिसके मुताबिक इस बार उत्तराखंड में 83 लाख 37 हजार 914 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हरिद्वार लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदाता वोट देंगे जबकि सबसे कम मतदाता वाली सीट अल्मोड़ा है। यहां महिला व पुरुष मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर है।
अंतिम मतदाता सूची जारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी अंतिम मतदाता सूची के मुताबिक इस बार हरिद्वार लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 20 लाख 35 हजार 726 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसमें 9,64,739 महिला, 10,70,828 पुरुष और 159 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।
दूसरे नंबर पर नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट
आपको बता दें कि जहां सबसे ज्यादा मतदाता हरिद्वार सीट पर अपने मत का इस्तेमाल करेंगे तो वहीं दसूरे नंबर पर नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट है, यहां पर कुल 20,15,809 मतदाता हैं। जिनमें 9,68,636 महिला, 10,47,118 पुरुष व 55 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। तीसरे नंबर पर टिहरी लोकसभा सीट है। जिसमें कुल 15,77,664 मतदाता हैं।इनमें से महिला मतदाता 7,61,783, पुरूष मतदाता 8,15,819 और 62 ट्रांसजेंडर मतदाता है।
सबसे कम मतदाता अल्मोड़ा सीट पर
चौथे स्थान पर गढ़वाल लोकसभा सीट है जहां 13,69,388 मतदाता हैं। इनमें 6,69,964 महिला मतदाता, 6,99,408 पुरुष मतदाता व 16 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। पांचवें स्थान और सबसे कम मतदाता वाली सीट अल्मोड़ा सीट है। जहां कुल 13,39,327 मतदाता हैं। इनमें 6,54,916 महिला, 6,84,406 पुरुष और पांच ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।