Entertainment : LSD 2 On OTT: खत्म हुआ इंतजार! सिनेमाघरों के बाद इस ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

LSD 2 On OTT: खत्म हुआ इंतजार! सिनेमाघरों के बाद इस ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म

Uma Kothari
2 Min Read
lsd 2 on ott

एकता कपूर द्वारा निर्मित एक्सपेरिमेंटल ड्रामा फिल्म एलएसडी 2 (LSD 2 On OTT) अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है। फिल्म 19 अप्रैल को सिनेेमाघरों में रिलीज की गई थी। ऐसे में दो महीने बाद ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जा चुकी है। अब आप इस फिल्म का मजा घर बैठे-बैठे उठा सकते हो। चलिए जानते है कि किस ओटीटी पर फिल्म रिलीज हुई है।

lsd 2 on ott

ओटीटी पर रिलीज हुई एलएसडी 2 (LSD 2 On OTT)

एलएसडी 2 में सोशल मीडिया की असलियत बताई गई है। इस फिल्म को दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ने सिनेमाघरों पर कुछ खास कमाई नहीं की थी। मूवी ने एक करोड़ से भी कम का कारोबार किया था। ऐसे में अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने कैप्शन लिखा, “रोलरकोस्टर की सवारी के लिए तैयार हो जाइए।”

एलएसडी 2 की स्टोरी (LSD 2 Story)

फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म LSD का सीक्वल है। हालांकि फिल्म की कहानी काफी अलग है। पहली फिल्म में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और नुशरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) लीड रोल में नजर आए थे। एलएसडी 2 की कहानी सोशल मीडिया की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में ऑनलाइन वाला प्यार और इंटरनेट की लत दर्शायी गई है।

Share This Article