Entertainmenthighlight

धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम पर बनने जा रही है फिल्म, मूवी का निर्देशन करेंगे अभय प्रताप

बागेश्वर धाम और बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। अब खबर आर ही है की इस पर एक फिल्म भी बनने जा रही है। जिसका निर्देशन अभय प्रताप करेंगे।

बागेश्वर धाम पर बनने जा रही है फिल्म

बागेश्वर धाम आज के समय में एक ऐसा नाम है जो किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है। बागेश्वर धाम की चमत्कारी शक्तियों का हर कोई भक्त है। भागेश्वर धाम में अपना दरबार लगाने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों की समस्याओं को बिना पूछे ही बता देते है।

धीरेंद्र शास्त्री भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग के लिए भी चर्चित है। लोगों की आस्था बागेश्वर धाम से जुड़ी हुई है। इसी आस्था को निर्देशक अभय प्रताप अपनी आने वाली फिल्म में दर्शाना चाहते हैं। अभय ने बताया की वह बागेश्वर धाम पर फिल्म बनाने वाले हैं।

ये है फिल्म का विषय

बागेश्वर धाम पर बनने जा रही फिल्म का निर्देशन अभय प्रताप करेंगे। अभय प्रताप बागेश्वर धाम की जो धार्मिक महत्ता है उस पर फिल्म बनाएंगे। वह बागेश्वर धाम की मानवतावादी और सामाजिक कार्यों को सिनेमा के जरिए दिखाना चाहते हैं। इस फिल्म के लेखक भी अभय ही हैं।

‘बागेश्वर धाम’ होगा फिल्म का टाइटल

बागेश्वर धाम पर बनने जा रही फिल्म का टाइटल ‘बागेश्वर धाम’ होगा। इस टाइटल को रजिस्टर भी करवा दिया गया है। अगर शूटिंग की बात करें तो फिल्म की अगले महीने से शूटिंग शुरू हो जाएगी।

फिल्म को इस साल दशहरे में रिलीज़ करने का प्लान है। फिल्म की शूटिंग उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में की जाएगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button