स्पाइसजेट ने आज ही देहरादून-मुंबई के लिए हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव जौलीग्रांट एयरपोर्ट अथाॅरिटी को दिया है। चारधाम यात्रा को देखते हुए देहरादून से मुंबई के लिए शुरू होने वाली यह नई सेवा काफी अहम मानी जा रही है। जेट एयरवेज की हवाई सेवाओं के बंद हो जाने से दून एयरपोर्ट पर एकाएक फ्लाइटों की संख्या में कमी आ गई थी। बंद हवाई सेवाओं का विकल्प तलाशने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे।
स्पाइसजेट ने मुंबई के लिए हवाई सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि स्पाइसजेट का विमान सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगा और 12 बजे वापसी की उड़ान भरेगा। हवाई सेवा शुरू होने से मुंबई जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा।