Entertainment

Fighter Collection Day 7: फिर घटी ‘फाइटर’ की कमाई, एक हफ्ते में फिल्म ने इतना किया कलेक्शन

Fighter Box Office Collection: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर को ऑडियन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन उसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पा रही है।

फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म को रिलीज़ हुए एक हफ्ता हो गया है लेकिन उसके बावजूद फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। ऐसे में फिल्म के सातवें दिन के आकड़ें सामने आ गए है।

fighter x review DEEPIKA PADUKONE-HRITIK ROSHAN

फिल्म की बेहतरीन स्टारकास्ट

फाइटर को सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट किया गया है। फिल्म में ऋतिक, दीपिका, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर आदि लीड रोल में है। बेहतरीन स्टारकास्ट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा कलेक्शन नहीं कर पा रही है। रोजाना फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है।

सातवें दिन इतना किया कलेक्शन

रिपोर्ट्स की माने तो फाइटर ने सातवें दिन करीब 6.35 करोड़ की कमाई की है। शुरुआत में फिल्म ने बेहतरीन कलेक्शन किया। पहले दिन फिल्म ने 22.5 करोड़ का कलेक्शन किया। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 39.5 करोड़, तीसरे दिन 27.5 करोड़, चौथे दिन 29, पांचवें दिन आठ करोड़ और छठे दि 7.5 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 140.35 हो गया है।

रिपब्लिक डे पर की सबसे ज्यादा कमाई

ऐसे में इस वीकेंड फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है। फिल्म जल्द ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। 25 जनवरी को रिलीज हुई फाइटर को 26 जनवरी का काफी फायदा मिला था। जिसके चलते फिल्म ने दूसरे दिन 39 करोड़ का बिज़नेस किया था। इस वक्त कनेमाघरों में फाइटर के अलावा कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है। ऐसे में देखना ये है की फाइटर आने वाले समय में कैसा कलेशन करती है।

.

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button