UttarkashiBig News

पांचवे दिन भी जारी है 40 जिंदगियां बचाने की जंग, 48 घंटे बाद मजदूरों के बाहर निकलने की उम्मीद !

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा टूट गया। सुरंग के अंदर 40 मजूदर फंसे हुए हैं। पांचवे दिन मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू के लिए दिल्ली से मशीन मंगाई गई है। उन मशीनों से ड्रिलिंग का काम किया जा रहा है।

पांचवे दिन भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

नई दिल्ली से मंगाई एडवांस ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का काम जारी है। जानकारी के मुताबिक अभी तक केवल डेढ़ पाइप ही मलबे में डाला जा सका है। पाइपों की वेल्डिंग में एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा है। रेस्क्यू कार्य में एलाइनमेंट का विशेष ध्यान रखना पड़ रहा है। बताया जा रहा है सुरंग में करीब 70 मीटर तक मलबा पसरा हुआ है।

रेस्क्यू कार्य में 48 घंटे लगने की संभावना

एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि रेस्क्यू कार्य में एक से दो दिन का समय और लगने की संभावना है। हालांकि अंदर फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित हैं। मजदूरों को खाने के लिए सामग्री भेजी जा रही है। इसकी साथ ही ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button