Big NewsUttarkashi

मकान में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, सारा सामान जलकर हुआ खाक

उत्तरकाशी के एक मकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। देखते ही देखते आग ने और भी ज्यादा भयानक रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में मवेशियों की जलकर मौत होने की खबर है।

उत्तरकाशी के मोरी में भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी

उत्तरकाशी के मोरी में एक मकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग ने देखते ही देखते विरकाल रूप ले लिया। जिसके बाद आग की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस मय आपदा उपकरण, फायर सर्विस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर पाया काबू

मकान में भीषण आग लगी हुई थी। आग को फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। आग में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।  गनीमत रही की घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग में कुछ मवेशियों की जलने की आशंका है।

आग लगने का कारण बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट

मकान में आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। थाना मोरी के स्वीचाण गांव के आजन सिंह पुत्र गोकुल सिंह के घर पर अचानक आग लग गई। आग के कारण उनका सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button