Haridwarhighlight

रुड़की में बुखार का कहर, एक महिला कांस्टेबल और शिक्षक की मौत, दहशत में आए लोग

रुड़की शहर और देहात क्षेत्र में बुखार का कहर लगातार बढ़ रहा है। बुखार पीड़ितों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुखार से पीड़ित आबकारी विभाग में तैनात महिला कांस्टेबल और निजी स्कूल में तैनात शिक्षक की मौत हो गई है।

महिला कांस्टेबल की बुखार मौत

लंढौरा कस्बा निवासी रूबी खान आबकारी विभाग लक्सर में कांस्टेबल के पद पर तैनात थी। जानकारी के अनुसार उनको एक हफ्ते पहले ही बुखार आया था। जिसके बाद उनका एक निजी चिकित्सक के पास इलाज चल रहा था।

गुरुवार शाम अचानक उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सक ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। देहरादून ले जाते समय कांस्टेबल की मौत हो गई।

बुखार से पीड़ित शिक्षा ने भी तोड़ा दम

वहीं दूसरा मामला भगवानपुर क्षेत्र के बिनारसी गांव का है। मुकेश कुमार एक निजी स्कूल में शिक्षक थे। बताया जा रहा है कुछ दिन पहले उन्हें बुखार आया। देहरादून के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

पूर्व में भी हो चुकी हैं तीन मौत

इससे पहले भी क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से लोग दहशत में हैं। स्थिति ऐसी बानी हुई है कि बुखार से पीड़ित लोगों के घर जाने से भी लोग कतरा रहे हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button