DehradunUttarakhandसमाचार

दून अस्पताल के पास की झाड़ियों में फिर मिला भ्रूण, पुलिस कर रही मामले की जांच

भ्रूण हत्या एक बड़ा अपराध है लेकिन आज भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं जिससे समाज काफी शर्मशार हो रहा है । ताजा मामला दून अस्पताल के पास की झाड़ियो का है जहां एक भ्रूण मिला है ।

पुलिस कर रही मामले की जांच

दून अस्पताल के पास झाड़ियों में भ्रूण मिलने के बाद पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों और अस्पतालों में जांच की जा रही है। ताकि, भ्रूण यहां फेंकने वालों पर कार्रवाई की जा सके। इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि यह अविकसित भ्रूण है। इससे यह पता नहीं लगाया जा सकता कि यह लड़की का है या फिर लड़के का। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है।

पहले भी मिला था झाड़ियो में भ्रूण


बीते माह दून अस्पताल के पास झाड़ियो में एक विकसित भ्रूण मिला था। यह भ्रूण एक लड़की का था। इस पर दून अस्पताल की क्लिप लगी हुई थी। माना जा रहा था कि महिला की डिलीवरी दून अस्पताल में हुई होगी। लेकिन, पुलिस को अब तक इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button