Nainital

हल्द्वानी में महिला ठग गिरफ्तार, चुरा ली थी सोने की 18 गोलियां

amit shahहल्द्वानी : मुखानी थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में ठगी करने वाला एक गिरोह रंगे हाथ पकड़ा गया है। ज्वैलरी की दुकान में जेवर खरीदने के बहाने मुरादाबाद से आए इस गिरोह ने सोने की 18 गोलियां चुरा ली लेकिन सुनार के दुकान में काम करने वाले कर्मचारी की सतर्कता से चोरी का पता लग लिया, जिस पर कर्मचारियों ने गिरोह की एक महिला को पकड़ लिया, लेकिन उसके गिरोह के एक पुरुष और एक महिला साथी मौके से फरार हो गए, जिसके बाद दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों ने पकड़ी गई।

महिला के पास से सोने की 5 गोलियां और नोज पिन सहित आरोपी को मुखानी थाना पुलिस के हवाले किया है। फिलहाल पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

https://youtu.be/6LfnNQo9q5E

Back to top button