Haridwar

हरिद्वार SDM कुश्म चौहान के नाम से खौफजदा खनन माफिया

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार में जिला प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी करवाई की है। पथरी और भोगपुर में एसडीएम हरिद्वार कुश्म चौहान ने राजस्व विभाग की टीम के साथ अवैध खनन की सूचना पर स्टोन क्रेशरों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो स्टोन क्रेशरों पर खनन की अवैध सामग्री मिलने पर दोनों स्टोन क्रेशर को सीज कर दिया गया।

एसडीएम कुश्म चौहान ने बताया की लगातार स्टोन क्रेशर पर अवैध खनन करने और अवैध खनन सामग्री को ठिकाने लगाने की सूचना मिल रही थी जिसको देखते हुए राजस्व विभाग की टीम के साथ छापेमारी की कार्यवाही की गई करवाई में दो स्टोन क्रेशरो को सीज किया गया है. आगे भी अवैध खनन के खिलाफ करवाई की जारी रहेगी।

कुश्म चौहान ने पहले भी बिछाई थी फील्डिंग

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कुश्म चौहान द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई बल्कि इससे पहले भी एसडीएम ने खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए फील्डिंग बिछाई थी और दो जेसीबी समेत 4 डंपर सीज़ किए थे। अब हरिद्वार में कुश्म चौहान के नाम से खनन माफिया खौफजदा हो गए हैं लेकिन जो भी खनन को अंजाम दे रहे हैं उन पर शिकंजा कसने की तैयारी है।

Back to top button