highlightPauri Garhwal

कोरोना का डर : पलायन की मार झेल रहे पौड़ी में पहुंचे 11118 प्रवासी, हरक सिंह मौके पर

पौड़ी गढ़वाल : लॉक डाउन के बीच पौड़ी से बड़ी खबर है। जी हां बुरी तरह पलायन की मार झेल रहे उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाली जिले में अब तक 11118 प्रवासी लोग आए हैं, इनमें से 71 ऐसी प्रवासी लोग हैं,जो विदेशों से आए हैं। वहीं प्रवासियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हरक सिंह रावत पौड़ी पहुंचे।

पौड़ी पहुंचे हरक सिंह रावत

आपको बता दें कि हरक सिंह रावत को जिला प्रभारी बनाया गया है जिसके चलते पौड़ी की जिम्मेदारी उनकी है। पौड़ी पहुंचे हरक सिंह रावत ने सभी अधिकारियों को प्रवासियों पर नजर ऱखने के निर्देश दिए। जिसके बाद इन सभी पर ग्राम प्रधानों,आशाओं, खंड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी के साथ जिलाधिकारी भी नजर बनाए हैं।

प्रवासी लोगों की की जा रही जांच

जानकारी मिली है कि इन सभी प्रवासी लोगों का समय समय पर मेडिकल जांच की जा रही है। जानकारी मिली है कि जिले में 1022 ऐसे विदेशी भी अलग-अलग स्थानों में अभी मौजूद है जो कोरोना वायरस के फैलने से पहले से ही जनपद में निवास कर रहे हैं।

सभी को किया गया क्वारन्टाइन-हरक सिंह रावत

कोरोना प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि विदेश से आए इन सभी 71 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में क्वारन्टाइन किया गया है और डॉक्टरों की निगरानी में है। हरक सिंह ने कहा कि जिले सहित उत्तराखंड में कोरोनावायरस को लेकर स्थिति नियंत्रण में है. हरक सिंह रावत ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की। और कहा कि सशल डिस्टेंस के जरिए ही इस वायरस को हराया जा सकता है।

https://youtu.be/EMLM0l4MVT0

Back to top button