Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : सगाई के बाद रखी दहेज की डिमांड, पूरी न होने पर बारात लाने से किया इनकार

Breaking uttarakhand newsउधमसिंह नगर : देश भर में अभी भी दहेज जैसी कुप्रथा जारी है. इस कुप्रथा के कारण कई लड़कियों का भविष्य बर्बाद हुआ. कई घर टूटे और कई बेटियों के पिता के अरमान टूटे. वहीं ये कुप्रथा कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसके लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं. बेटियां अपने पैरों पर खड़े होकर घर की जिम्मेदारी उठा रही है लेकिन फिर भी दहेज का लालच कम नहीं हो रहा है।

ताजा मामला गदरपुर के निकटवर्ती ग्राम रतनपुरी से सामने आया है। जहां दहेज की डिमांड पूरी न होने तक बारात न लाने की बात कही गई। लड़की के पिता गुरमुख सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि गदरपुर शहर निवासी अवतार सिंह के पुत्र के साथ उनकी बेटी जो कि एक बैंक में अफसर है…कि सगाई हुई थी। शादी के कार्ड तक छप चुके हैं। लेकिन सगाई के 10 महीने बाद जब विवाह का समय नजदीक आया तो लड़के के माता-पिता और लड़के ने अधिक दहेज देने की बात कहकर बरात लाने से इंकार कर दिया।

वहीं पीड़ित गुरमुख सिंह ने कहा कि हमने पुलिस को तहरीर दी है. लड़की के पिता ने कहा कि हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

Back to top button