UttarakhandBig NewsPithoragarh

पिथौरागढ़: पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आए पिता-पुत्र, उफनाई नदी में बहे, तलाश जारी

भारी बारिश के चलते कई जनपदों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं पिथौरागढ़ के झूलाघाट में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से पिता और पुत्र उफनाई नदी में बह गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

उफनाई नदी में बहे पिता-पुत्र

जानकारी के अनुसार संतोष चंद (44) निवासी झूलाघाट अपने बेटे तनुज (6) के साथ शमशान घाट के ऊपर स्थित पहाड़ी पर बकरी चरा रहे थे। इस दौरान संतोष की पत्नी लीलावती (35) 200 मीटर की दूरी पर घास काट रही थी।

अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से संतोष और उसका बेटा तनुज काली नदी में बह गए। पति और बेटे की चीख पुकार सुन लीलावती नदी किनारे पहुंची।

पिता-पुत्र की तलाश जारी

लीलावती के नदी किनारे पहुंचने तक दोनों उफनती नदी के बाहव में बह गए। रोती-बिलखती लीलावती भी दोनों को बचाने के लिए नदी में कूदने लगी। इस दौरान नदी किनारे नहा रहे युवकों ने उसे रोक लिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना झूलाघाट थाना पुलिस को दी।

सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। पति और बेटे के नदी में बहने के बाद से लीलावती का रो-रोकर बुरा हाल है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button