highlightHaridwar

किसानों ने की महापंचायत, जॉइन्ट मजिस्ट्रेट के आवास के बाहर दिया धरना

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने आज सैंकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ रूडकी जॉइन्ट मजिस्ट्रेट के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया है। किसानों का कहना है कि चेकिंग के नाम पर चालान कर उनका शोषण किया जा रहा है।

जॉइन्ट मजिस्ट्रेट के आवास के बाहर किसानों ने दिया धरना

किसान बीते कुछ महीनों से लगातार स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि ऊर्जा निगम द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर लगाने का वो विरोध करते हैं। इसके साथ ही सीपीयू द्वारा जगह-जगह चेकिंग के नाम पर कई हज़ार रुपए के चालान करने के विरोध में साथ ही एक ज्ञापन भी जॉइन्ट मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

स्मार्ट मीटर बिल्कुल भी नहीं लगने देंगे

किसानों का कहना है कि उनको गन्ने का मूल्य कई सालों तक नहीं मिलता है। वहीं दस-दस हज़ार रुपए के चालान सीपीयू द्वारा काटे जा रहे हैं। जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर नही लगने देंगे चाहे इस के कितना ही बड़ा आंदोलन क्यो ना करना पड़े।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button