Udham Singh Nagar

उत्तराखंड के किसानों का दर्द, अधिकारियों पर लगाया भेदभाव का आरोप, बिन पर्ची के तोल का खेल

devbhoomi news

उधमसिंह नगर (मोहम्मद यासीन) : ऊधम सिंह नगर की किच्छा चीनी के गऊघाट, बकपुर क्षेत्र के किसानों ने चीनी पहुचकर गन्ना प्रबंधक ऋषि पाल सिंह से गन्ना सेंटर के अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाया। किसानों ने शिकायत करते हुए कहा कि गन्ना सेंटर पर काम करने वाले अधिकारी सिर्फ बड़े किसानों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। छोटे किसानों के हितों को दरकिनार किया जा रहा है।

किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सेंटर पर बड़े किसानों का बिना पर्ची के ही गन्ने की तोल हो रही है,जबकि छोटे किसानों के पास पुरानी पर्ची होने के वाबजूद भी उनका गन्ना नही तुल पा रहा है। ऐसे मे छोटे किसान को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही हमारी समस्याओं का निदान नही किया तो हमें अपने गन्ने मे खुद ही आग लगानी पडेगी।

Back to top button