राजधानी देहरादून से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। इसके साथ ही रेलवे ने ट्रेन का किया भी निर्धारित कर दिया है।
ये होगा दून से लखनऊ जाने वाली ट्रेन का किराया
दून से लखनऊ तक चेयर कार का किराया 1,480 रुपए होगा। इसमें 323 रुपए खाने के भी शामिल हैं। जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2,715 है। इसमें खाने के 384 रुपए शामिल किए गए हैं। बता दें ट्रेन का शुभारंभ 12 मार्च को पीएम ने वर्चुअल माध्यम से किया था। रेलवे की ओर से दी जानकारी के मुताबिक 26 मार्च से ट्रेन विधिवत चलेगी।
ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग शुरू
बता दें वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में सोमवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी। ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। इसके साथ ही ट्रेन पांच स्टेशनों पर रुकेगी। देहरादून से चलकर वंदे भारत ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और आलमनगर में रुकने के बाद लखनऊ पहुंचेगी।
वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग
देहरादून से लखनऊ जाने वाली ट्रेन सुबह 5:25 पर लखनऊ से रवाना हो जाएगी। ये ट्रेन दोपहर 1:35 बजे देहरादून पहुंचेगी। यही ट्रेन देहरादून से दोपहर 2:25 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी। जिसके बाद रात 10:40 बजे यह लखनऊ पहुंचेगी।