बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। ऐसे में मेकर्स ने आज अभिनेता के फैंस को सरप्राइज दिया। मेकर्स ने आज ‘जवान’ का प्रीव्यू जारी किया। जिसमें शाहरुख़ का खतरनाक अंदाज़ देखने को मिला।
प्रीव्यू देखकर पता चल रहा है की फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। फिल्म का प्रीव्यू देखकर दर्शक सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दे रहे है। फैंस की मानो तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित होगी।
शाहरुख़ खूंखार अवतार में आए नज़र
प्रीव्यू में शाहरुख़ खूंखार अवतार में नज़र आए। प्रीव्यू में वो बाल्ड दिखाई दिए। शाहरुख़ के सिर और फेस पर बैंडेज दिखाई दे रहे है। वो उन्हें एक सीन में निकलते हुए नज़र आए। फिल्म में शाहरुख़ के डबल रोल है। प्रीव्यू में भी वो कभी विलेन तो कभी हीरो के किरदार में दिखाई दिए। पठान के बाद एक बार फिर शाहरुख़ खान जवान से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले है।
ट्वीटर पर यूजर दे रहें अपने रिएक्शन
जवान का प्रीव्यू देख फैंस काफी उत्सुक है। ट्वीटर पर लोग फिल्म के प्रीव्यू को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे है। एक यूजर ने लिखा अब तक का बेस्ट प्रीव्यू मैंने देखा तो वो है जवान का। कोई भी अन्य शब्द इस प्रीव्यू को बयान नहीं कर सकता। स्टंट्स, डायलॉग, बीजीएम सब एक दम फर्स्ट क्लास। बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने वाली है।
‘तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा शाहरुख़ के ये दोनों लुक थिएटर में बवाल मचा देंगे।’ तो वहीं अन्य यूजर ने कहा की ये तो ब्लॉकबस्टर है। ‘