DehradunUttarakhand

पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के नाम से बनाया फर्जी ट्विटर अकाउंट, कर दिया माफिया अतीक को लेकर ट्वीट

पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के नाम से किसी ने फर्जी ट्वीटर अकाउंट बना दिया है। इसके बाद माफिया अतीक अहमद हत्याकांड से जुड़ी बातें ट्वीट कर ली। इसे लेकर अरविंद पांडेय ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाक़ात की है।

अतीक हत्याकांड पर किया ट्वीट

पूर्व शिक्षा मंत्री रहे अरविंद पांडेय ने सोमवार को डीजीपी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि किसी ने उनके नाम से एक ट्विटर अकाउंट बनाया हैं। जिस पर अतीक हत्याकांड से जुड़ी बातें ट्वीट की गयी है। इससे उनकी और पार्टी की छवि धूमिल हो रही है।

मामले की जांच शुरू

लिखित शिकायत देने के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने मामले में जांच के निर्देश आईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे को दिए हैं। मामले का संज्ञान लेते हुए सबसे पहले फर्जी अकाउंट को बंद करने के लिए कहा गया है। ताकि उस अकाउंट से और ट्वीट ना हो सके।

जानकारी के मुताबिक डीजपी ने बताया कि जल्द ही इसका खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके साथ ही इस तरह से माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button