Dehradunhighlight

उत्तराखंड : केदारनाथ धाम को लेकर फैलाई जा रही फेक न्यूज, ये है सच्चाई

cm pushkar singh dhami

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट की है। इसमें पुलिस ने केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर फैलाई जा रही फेक न्यूज का खुलासा किया है। पुलिस ने लोगों से धाम की यात्रा दो दिनों के लिए रोके जाने की खबरों को गलत बताया है।

पुलिस ने बताया है कि यह एक झूठी खबर सोशल मीडिया पर चलाई जा रही है कि वीवीआईपी दौरे के कारण दिनांक 3, 4 और 5 नवम्बर को केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के आने की मनाही है। यह एक आधारहीन और झूठी खबर है। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 6 नवम्बर को बन्द हो रहे है।

तब तक यात्रा निर्विघ्न यथावत जारी रहेगी। श्रद्धालु केदारनाथ आकर बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सकते हैं। ऐसी भ्रामक और असत्य खबरों को सोशल मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करने वालों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है। लगातार इस तरह की खबरें फैलाई जा रही है।

Back to top button