Nainitalhighlight

नकली शराब के खेल का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल पुलिस ने नकली शराब के खेल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 19 पेटी नकली शराब बरामद की है.

नकली शराब के खेल का भंडाफोड़

पुलिस त्योहारी सीजन के मद्देनजर जिले भर में तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाए हुए है. पुलिस ने बीते दिन पहले चेकिंग के लिए वाहन होंडा सिटी कार को रोका. कार की तलाशी लेने पर पुलिस ने कार से 19 पेटी बाजपुर गुलाब मार्का नकली शराब बरमाद की. पुलिस ने तस्करी करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दो तस्कर गिरफ्तार

आरोपी मुनाफा कमाने के लिए नकली शराब खरीदकर असली के दाम में बेच कर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे थे. आरोपियों की पहचान सतनाम सिह (45) पुत्र हंसा सिह निवासी बिजनौर और दीपक सिह रावत (35) पुत्र स्व आनन्द सिह निवासी चमोली के रूप में हुई है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button