Chamolihighlight

मजदूरों का सत्यापन न कराना पड़ा भारी, पुलिस ने ठेकेदारों से वसूला हजारों का जुर्माना

पुलिस प्रदेशभर में सत्यापन अभियान चलाए हुए है. चमोली में श्रमिकों का सत्यपान न करने पर पुलिस ने ठेकेदारों से हजारों रुपए का चालान वसूला है. इसके साथ ही भविस्य में ऐसी लापरवाही न करने के लिए चेताया है.

मजदूरों का सत्यापन न कराना पड़ा भारी

बता दें चमोली पुलिस सभी थाना क्षेत्रों में रहने वाले श्रमिकों और बाहरी व्यक्तियों के साथ-साथ फड़-फेरी, रेड़ी, ठेले लगाने वाले लोगों के साथ ही किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने के लिए सघन अभियान चलाए हुए है. सत्यापन न करने वालो के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस की एक टीम ने चैकिंग अभियान चलाया.

पुलिस ने ठेकेदारों से वसूला हजारों का जुर्माना

चेकिंग के दौरान एक मकान में मजदूरों को बिना सत्यापन के किराये पर रखने पर मकान मालिक, ठेकेदार बसंत भंडारी निवासी विनायकधार का पांच हजार रुपए का चालान किया. इसके साथ ही पुलिस ने हिदायत दी है कि सत्यापन प्रक्रिया में सहयोग न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस ने सभी मकान मालिकों, किरायेदारों और अन्य व्यक्तियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर सत्यापन करवाएं. इससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button