प्रदेश के पर्वतीय जिलों में मंगलवार को भी मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने छह पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले के कुछ स्थानों में तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
तापमान में इजाफा होने की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार छह जून के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ दिन मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों के तापमान में इजाफा होने की संभावना है।
पहाड़ी जिलों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में झमाझम बरसे मेघ
चमोली जनपद में सोमवार को मौसम ने करवट बदल ली थी। बदरीनाथ धाम की चोटियों के साथ साथ हेमकुंड साहिब व अन्य ऊंची चोटियों पर जमकर बर्फबारी हुई। जबकि निचले क्षेत्रों में दोपहर के बाद बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि देखने को मिली हुई। बारिश और बर्फबारी के बाद से मौसम में ठंडक बनी रही ।
प्रदेश में देरी से होगी मानसून की एंट्री
मौसम विभाग क निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन तक मौसम का मिजाज सामान्य बना रहेगा पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ही मैदानी इलाकों में आंशिक बादल के साथ मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 15 जून तक प्रदेशभर में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस बार प्रदेश में मानसून चार से पांच दिन देरी से आएगा।