पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात काफी खराब हो गए हैं। बीती रात पाकिस्तान के सभी बड़े शहरों में रात भर आगजनी बवाल और हंगामा होता रहा। जिसके कारण देश में कई सारी जरूरी सामानों की कमी हो गई है। जनता को दूध, सब्जी आदि सामान के लिए काफी परेशानी हो रही है।
पाकिस्तान में जरूरी सामान हो रहा खत्म
मीडीया रिर्पोट्स में मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के एटीएम में अब फिलहाल रुपयों की सप्लाई नहीं हो पा रही है। पाकिस्तान के घरों में सुबह लोगों को मिलने वाली जरूरत की चीजें तक नहीं मिलीं। हालात ऐसे हैं कि घरों में दूध और सब्जी तक नहीं पहुंच पाई। लोगों में डर अब इस बात का बन गया है कि ऐसे हालातों में अगर जरूरत की सभी चीजें खत्म हो जाएं तो आगे क्या होगा।
सड़के बंद, बाजार बंद, लोग परेशान
मीडीया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि वहां के लोगों का कहना है कि सुबह से उनके इलाके की कोई दुकान नहीं खुली है। घरों में आने वाले दूध से लेकर रोजमर्रा की जरूरतों वाली सब्जियां और अन्य सामान बुधवार की शाम तक खत्म हो जाएगा। हालातों को देखकर लग रहा है कि अगले कुछ दिनों के भीतर यहां पर लोगों को जरूरत की चीजें भी मुहैया नहीं हो पाएंगी। जानकारी मिली है कि लाहौर की सभी सड़कों को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है। न तो बाजार खुले हैं और ना ही कोई दफ्तर खुले हैं।