Dehradunhighlight

भारी बारिश के बीच खलंगा पहुंचे पर्यावरण प्रेमी, जंगल पर कब्जे के खिलाफ दी चेतावनी

देहरादून के ऐतिहासिक खलंगा वन में सैकड़ों पेड़ों के अवैध कटान और अतिक्रमण के विरोध में भारी बारिश के बावजूद दून के पर्यावरण प्रेमी मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जंगल को बचाने का संकल्प लिया. पर्यावरण प्रेमियों ने इस मामले को सबसे पहले उठाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता दीपशिखा रावत की सराहना की.

भारी बारिश के बीच खलंगा पहुंचे पर्यावरण प्रेमी

कांग्रेस नेता पंकज सिंह छेत्री ने कहा कि वन विभाग ने 22 पेड़ों को काटने का मामला दर्ज किया है, लेकिन मौके पर स्थिति देखकर लगता है कि सैकड़ों पेड़ काटे गए हैं. खलंगा के इस सदियों पुराने जंगल में अतिक्रमण के खिलाफ स्थानीय लोगों और जागरूक नागरिकों ने आवाज उठाई. छेत्री ने कहा कि वन विभाग अब तक कहां सो रहा था? इतने पुराने जंगल पर अतिक्रमण कैसे हो गया? छेत्री ने कहा हम खलंगा की ऐतिहासिक धरोहर को नष्ट नहीं होने देंगे.

dehradun news
भारी बारिश के बीच खलंगा पहुंचे पर्यावरण प्रेमी

ये भी पढ़ें : खलंगा के जंगलों में फेंसिंग को लेकर बवाल, पर्यावरण प्रेमियों ने शुरू किया जंगल बचाओ आंदोलन

वन विभाग ने कही थी सर्वे कराने की बात

गौरतलब है कि वन विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए कल निर्माण कार्य रुकवा दिया था. मौके पर साल का जंगल होने की पुष्टि की थी. साथ ही 22 पेड़ों को नुकसान पहुंचाने का अपराध भी दर्ज किया है. वन विभाग ने यह भी कहा है कि संबंधित भूमि के खसरे की सीमा स्पष्ट करने के लिए सर्वे कराया जाएगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button