highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: बगैर जांच के नहीं मिलेगी एंट्री, सख्ती बरत रहा प्रशासन

cm pushkar singh dhami

सितारगंज: कोरोना और चुनाव को देखते हुए पुलिस सकर्त हो गई है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी की सीमा पर सघन चेकिंग की जा रही है। यूपी से आने वाले लोगों को उत्तराखंड के सरकड़ा पुलिस चौकी पर रोककर जांच की जा रही है। साथ ही अन्य राज्यों से आने वालों की भी जांच की जा रही है।

बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना वैक्सीन की डोज लगे होने के बाद ही उत्तराखंड में प्रवेश करने दिया जा रहा है। कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। पीलीभीत अमरिया से सितारगंज आने वाले वाहनों को सरकड़ा चेक पोस्ट पर चेक किया जा रहा है।

कोविड गाइडलाइन के नए नियमों के तहत उनकी जांच पड़ताल कर ही पुलिस उन्हें सितारगंज की सीमा में प्रवेश की अनुमति दे रही है। कोरोना के मामलों के साथ ही चुनाव के लिहाज से भी यह क्षेत्र संवेदनशील है। ऐसे में यहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

Back to top button