Big NewsSports

वर्ल्ड कप से बाहर हुए शिखर, उत्तराखंड के ऋषभ पंत की टीम में इंट्री

khabar ukनई दिल्ली: भारतीय टीम को वल्र्ड कप में बड़ा झटका लगा है। शिखर धवन इस पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। उनकी जगह भारती युवा विकेट कीपर बल्लेबाज उत्तराखंड के ऋषभ पंत को टीम में शामिल कर लिया गया है।

हालांकि ऋषभ पहले ही इंग्लैंड पहुंच गए थे, लेकिन शिखर के टीम से बाहर नहीं होने की घोषणा के चलते वो टीम के साथ नहीं थे। अब वो टीम के साथ शामिल हो गए हैं। शिखर धवन ने इस विश्व कप में भारत के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रन की शतकीय पारी खेली थी और उनके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी।

इसके बाद उनके अंगूठे पर प्लास्टर किया गया था। हालांकि टीम मैनेजमेंट की तरफ से कहा गया था कि उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ये भी कहा जा रहा था कि वो कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे और आखिरी लीग मुकाबले और फिर सेमीफाइनल मैच खेल सकते हैं। लेकिन, अब शिखर पूरे वर्ल्ड कप से बहार हो गए हैं।

Back to top button