Sambhal में खराब हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने जामा मस्जिद के पास का इलाका सील कर दिया है। भारी संख्या में वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। सर्वे के दौरान हिंसा को लेकर 15 लोगों को अरेस्ट किया गया है। हिंसा में तीन लोगों की मौत की खबर है। बता दें कि मस्जिद में सर्वे कोर्ट के आदेश के बाद कराया गया था।
मुख्य बिंदु
15 लोगों को किया अरेस्ट
मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि मस्जिद के इमाम की सहमति ली गई थी बावजूद इसके अराजक तत्वों ने आसपास में उपद्रव किया। हिंसा में शामिल लोग नमाज पढ़ने नहीं आए थे। सभी लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने फिलहाल 15 लोगों को अरेस्ट कर लिया है।
पूरा इलाका किया सील
वहीं जिन लोगों ने हिंसा में पथराव किया उनकी भी पहचान की जा रही है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।