Entertainmenthighlight

दुनियाभर में RRR की आंधी, पहले दिन बंपर कमाई, अब तक कमाए इतने करोड़

cabinet minister uttarakhand

SS राजामौली की मोस्ट अवेटेड आरआरआर  सिनेमाघरों में आ चुकी है. जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म को लेकर पहले से ही बज बना हुआ था. फिल्म रिलीज होते ही लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरती दिख रही है. वहीं अब इसकी पहले दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है. बताया जा रहा है कि दुनियाभर में पिक्चर करीब ढाई सौ करोड़ की कमाई कर चुकी है.

चलिये जानते हैं कि ओपनिंग डे पर फिल्म ने कितने करोड़ रुपये की कमाई की. बाहुबली के बाद एसएस राजामौली की RRR लोगों का दिल जीतती दिख रही है. सिनेमाहॉल से बाहर निकल रहे लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

यही वजह है कि फिल्म ना सिर्फ हिंदुस्तान, बल्कि दुनियाभर में बंपर कमाई करती दिख रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया में RRR ने पहले दिन 18 करोड़ रुपये की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म अमेरिका, कनाडा और USA जैसे देशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

Back to top button