highlightRudraprayag

रुद्रप्रयाग में हो रही थी बच्चों की सगाई, मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम, फिर…

रुद्रप्रयाग जिले के दूरस्थ गांवों में नाबालिगों की सगाई किसी छुपे रोग की तरह पनप रही है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन और महिला सशक्तिकरण विभाग लगातार सक्रिय है.

रुद्रप्रयाग में हो रही थी बच्चों की सगाई

ताजा मामला जखोली ब्लॉक के जखवाड़ी गांव से सामने आया है, जहां 17 साल के नाबालिग लड़के और 12 साल की बच्ची की सगाई कराई जा रही थी. सूचना मिलते ही जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश मिश्रा के निर्देश पर एक संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और बाल विवाह की यह साजिश विफल कर दी.

परिजनों को दी सख्त हिदायत

प्रशासन की टीम पहले नाबालिग बालिका के गांव कपनिया जाकर और फिर लड़के के गांव जखवाड़ी जाकर परिजनों को सख्त हिदायत दी है. परिजनों को साफ कहा गया कि जब तक बालिका की उम्र 18 और लड़के की उम्र 21 साल नहीं हो जाती, सगाई या विवाह का कोई भी प्रयास कानूनन अपराध होगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button