Sportshighlight

Team India ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, पहली बार सीरीज की अपने नाम

IND W vs ENG W Highlights: इस समय भारत(Team India) की तीन टीमें इंग्लैंड दौरे पर हैं। तीनों ही टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। जहां पहले भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने पहली बार एजबेस्टन में टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया। तो वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला टीम(IND W vs ENG W) ने भी कमाल कर दिया। इसके साथ ही भारत की U-19 टीम भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।

इंग्लैंड में भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास

भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज चल रही है। ऐसे में भारतीय टीम ने चौथे टी20 मैच को 6 विकेट से जीत लिया। जिसके चलते टीम ने पहली बार इंग्लैंड में सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है।

मैच में भारत को 127 रनों का टारगेट मिला था। जिसको उन्होंने मात्र 17 वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इस दौरान उनके चार विकेट गिरे। पांच मैचों की इस सीरीज पर टीम इंडिया ने 3-1 से अपने नाम कर ली है। हालांकि अभी एक मैच और बाकी है। 12 जुलाई शनिवार को ये मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया ये मैच हार भी जाती है तो इससे रिजल्ट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

इंग्लैंड में भारतीय महिला टीम ने पहली सीरीज जीती

बता दें कि महिलाटीम ने इंग्लैंड को चौथे टी20 मुकाबले में छह विकेट से हराया। इससे टीम ने सीरीज में भी कबजा कर लिया। ऐसे में ये जीत भारत की इंग्लैंड में पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीत है। इससे पहले टीम इंडिया हर बार सीरीज जीतने में असफल रही। बता दें कि साल 2006 में डर्बी में इंग्लैंड को भारतीय टीम ने आठ विकेट से हराया था। लेकिन ये केवल एक मैच था।

भारतीय अंडर -19 टीम का शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड में भारत की सभी टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। भारतीय मेंस और वुमेन टीम के बाद अब अंडर-19 टीम ने भी पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से जीत हासिल कर ली है। जिसके बाद अब 12 जुलाई से अंडर-19 की टीमों के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी।

IND W vs ENG W Highlights चौथे मैच में हुआ क्या?

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को 126/7 का टार्गेट दिया। इस दौरान राधा यादव ने 15 रन देकर दो विकेट चटकाए। तो वहीं चरानी ने 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इन दोनों की स्पेल के बदौलत टीम इंग्लैंड को कम स्कोर पर रोक पाई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बना कर रखा। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पांच ओवर में 56 रन की साझेदारी हुई। शैफाली 31 और स्मृति 28 रन बनाकर आउट हो गई। जिसके बाद कप्तान हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई। हरमनप्रीत ने 26 और जेमिमा ने 24* रनों की पारी खेली। अंत तक रहकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई।

Back to top button