highlight

ऊर्जा संरक्षण दिवस: दून इंटरनेशनल स्कूल में पोस्टर मेकिंग कंपटीशन, 26 छात्रों को मिला पुरस्कार

दून इंटरनेशनल स्कूल सीनियर विंग में भारत सरकार के वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद के “जिज्ञासा” कार्यक्रम के अंतर्गत CSIR- भारतीय पेट्रोलियम संस्थान एवं सोसाइटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन साइंस टेक्नोलॉजी एंड अग्री के संयुक्त तत्वावधान में ऊर्जा संरक्षण पर एक पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूल्स के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कंपटीशन में अलग-अलग स्कूल  के 26 छात्रों को आकर्षण इनाम के साथ मोमेंटो और अवॉर्ड सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर दून इंटरनेशनल स्कूल में पोस्टर मेकिंग कंपटीशन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय पैट्रोलियम संस्थान के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह बिष्ट ने छात्रों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार वितरण के बाद अपने ओजस्वी उद्बोधन में उपस्थित छात्र- छात्राओं की ऊर्जा के विभिन्न रूपों के बारे में समझाया और जीवन में ऊर्जा संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉ दिनेश बर्थवाल द्वारा प्रेषित किया गया।

26 छात्रों को मिला पुरस्कार

कंपटीशन के ज्यूरी सदस्य डीएवी कॉलेज के प्रो हरिओम शंकर, SGRR यूनिवर्सिटी की डॉ नेहा सक्सेना और डीआईएस की अनीता देवी ने विजेताओं के नाम घोषित किए। पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में दो वर्गों में छात्रों ने भाग लिया, पहले वर्ग में कक्षा 6 से 8 के छात्र दूसरे वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। पुरस्कृत छात्रों की कृति को दून इंटरनेशनल स्कूल में आगामी होने वाली PTM के दिन प्रदर्शित किया जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button